Delhi Daredevils win toss, elect to bat vs SunRisers Hyderabad . Comfortably placed atop the Indian Premier League points table, SunRisers Hyderabad will look to extend their five-match winning streak when they face bottom-placed Delhi Daredevils at the Feroz Shah Kotla.
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया | हैदराबाद और दिल्ली का सामना अब तक 11 बार आईपीएल में हो चुका है और इसमें हैदराबाद ने सात मैच जीतते हुए बढ़त बना रखी है. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पिछले मैच में हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से हराया था. ऐसे में दिल्ली डेयरडेविल्स इस बार अपनी हार का बदला भी लेना चाहेंगे |